भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़ितरत / प्रगति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसे वक्त ही कहाँ
मुझसे इश्क़ करने का...
वो पहले कमियाँ
तो सुधार ले मेरी
मुझे ख़ुद-सा तो ढाल ले
और जिस दिन मैं
बन गई उसके ही जैसी
तब क्या
ख़ाक करेगा इश्क़ मुझको...
वो तो इश्क़ खुदी से करता था
तब ही तो वह मुझमें
ख़ुद जैसी को ही
खोजा करता था...