भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़ूल / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माना-
मैं नहीं खिला तुम्हारी तरह बाग में
न ही पला, बड़ा हुआ
नक्काशीदार गमलों की
सुगंध वाली माटी में
फ़िर भी
एक बार
सिर्फ़ एक बार
छू कर तो देखो
मैं भी हूं तुम्हारे जैसा
एक ही है
मेरी- तुम्हारी
खुश्बू और जाति
जंगल का ही सही
हूं तो मैं भी फ़ूल