भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़्रांसीसी रचना / ज़ाक प्रेवेर
Kavita Kosh से
बहुत पतला था नौजवान नेपोलियन
तोपखाने का अफ़सर
बाद में बन गया वह सम्राट
बहुत से देश जीते उसने
और उसकी तौंद निकल आयी
तब भी थी उसकी तौंद
जब वह मरा था
पर बहुत छोटा हो गया था वह।
मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी