Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 21:27

फिर आज खड़े हैं सब के सब / सर्वत एम जमाल

फिर आज खड़े हैं सब के सब
सरकार! अड़े हैं सब के सब

यह पेड़ बहुत कमजोर सही
आंधी से लड़े हैं सब के सब

दो चार कहो तो मान भी लूँ
कब पाँव पड़े हैं सब के सब

या तेल है सबके कानों में
या चिकने घड़े हैं सब के सब

बुनियाद मिले तो महलों की
गहरे ही गड़े हैं सब के सब