भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर कैसे / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर पल
भरा-भरा रहा
तुमसे मेरा मन
इतना कि बची न रही
जगह तनिक भी किसी
‘और’
के लिए
फिर कैसे
बची रह गयी
तुममें
इतनी जगह
कि समा जाए
कोई और