भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर से पत्थर, फिर से पानी / प्रदीप कान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर से पत्थर, फिर से पानी
कब तक कहिए, वही कहानी
 
अक्सर चुप-चुप ही रहती है
बिटिया जब से हुई सयानी
 
मेरा चेहरा पढ़कर समझों
कहूँ कहाँ तक सभी जुबानी
 
नए नए सलीके है बस
बातें ठहरी वही पुरानी