Last modified on 7 मार्च 2011, at 14:22

फिर हरीफ़े-बहार हो बैठे / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

फिर हरीफ़े-बहार<ref>बहार के दुश्मन</ref> हो बैठे
जाने किस-किस को आज रो बैठे

थी मगर इतनी रायगाँ<ref>व्यर्थ</ref> भी न थी
आज कुछ ज़िन्दगी से खो बैठे

तेरे दर तक पहुँच के लौट आए
इ’श्क़ की आबरू डुबो बैठे

सारी दुनिया से दूर हो जाए
जो ज़रा तेरे पास हो बैठे

न गई तेरी बे-रुख़ी न गई
हम तिरी आरज़ू भी खो बैठे

फ़ैज़ होता रहे जो होना है
शे’र लिखते रहा करो बैठे

शब्दार्थ
<references/>