भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूलि उठे कमल से अमल हितू के नैन / रघुनाथ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूलि उठे कमल से अमल हितू के नैन,
कहै 'रघुनाथ भरे चैन रस सियरे।
दौरि आए भौंर से करत गुनी गुन गान,
सिध्द से सुजान सुख सागर सों नियरे॥

सुरभी सी खुलन सुकवि की सुमति लागी,
चिरिया सी जागी चिंता जनक के हियरे।
धनुष पै ठाढे राम, रवि से लसत आजु,
भोर के से नखत नरिंद भये पियरे॥