भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल खिले हैं लिखा हुआ है तोड़ो / 'अमीक' हनफ़ी
Kavita Kosh से
फूल खिले हैं लिखा हुआ है तोड़ो मत
और मचल कर जी कहता है छोड़ो मत
रुत मतवाली चाँद नशीला रात जवान
घर का आमद-ख़र्च यहाँ तो जोड़ो मत
अब्र झुका है चाँद के गोरे मुखड़े पर
छोड़ो लाज लगो दिल से मुँह मोड़ो मत
दिल को पत्थर कर देने वाली यादो
अब अपना सर उस पत्थर से फोड़ो मत
मत 'अमीक़' की आँखों से दिल में झाँको
इस गहरे साग़र से नाता जोड़ो मत