भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ्रॉड में मक्कार लोगों के हरारत आएगी / संजय चतुर्वेद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फ्रॉड में मक्कार लोगों के हरारत आएगी
नीम पोशीदा लफ़ंगों में शराफ़त आएगी

और टेढ़े रास्ते होंगे सचाई के लिए
साथ ही घटिया तरीक़ों में सलासत आएगी

इन्क़लाबी पार्टी बैठे वहाबी गोद में
और जैजैकार होगी ये भी नौबत आएगी

मुफ़लिसों के वास्ते स्मगलरों से राबिता
किस जहन्नुम से ये जन्नत की बशारत आएगी

जिस तरफ़ तहज़ीब करवट ले रही है इन दिनों
उस तरफ़ सब कुछ रहेगा पर मुसीबत आएगी

1997