भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या / सीमाब अकबराबादी
Kavita Kosh से
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या|
हमारे शौक़ की है इंतहा क्या|
मुहब्बत का यही सब शगल ठहरा,
तो फिर आह-ए-रसा क्या ना-रसा क्या|
दुआ दिल से जो निकले कारगर हो,
यहाँ दिल ही नहीं दिल से दुआ क्या|
दिल-ए-आफ़त-ज़दा का मुद्द'आ क्या,
शिकस्ता-साज़ क्या उस की सज़ा क्या|
सलामत दामन-ए-उम्मीद-ए-"सीमाब",
मुहब्बत में किसी का आसरा क्या|