भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचपन के एक दोस्त के लिए-1 / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
बचपन में
हमने एक पत्थर लुढ़काया था पहाड़ से
वह पत्थर आज भी लुढ़क रहा है
मेरी स्मृति में
बचपन में
मेरी किताब का एक पन्ना
उड़कर दूर चला गया था
करौन्दे के झुरमुट में
वह पन्ना आज भी फरफरा रहा है
मेरे ख़यालों में