Last modified on 23 सितम्बर 2012, at 08:58

बचो-बचो! / तस्लीमा नसरीन

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: तसलीमा नसरीन  » बचो-बचो!

तुम्हारे पीछे कुत्तों का झुण्ड लगा है
ध्यान रखना, कुत्तों की देह में होता है रैबिस।
तुम्हारे पीछे मरदों का झुण्ड लगा है
याद रहे,
सिफ़लिस।

मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार