भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचो-बचो! / तस्लीमा नसरीन
Kavita Kosh से
|
तुम्हारे पीछे कुत्तों का झुण्ड लगा है
ध्यान रखना, कुत्तों की देह में होता है रैबिस।
तुम्हारे पीछे मरदों का झुण्ड लगा है
याद रहे,
सिफ़लिस।
मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार