भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा देखता है / अर्चना भैंसारे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चा देखता है
सपने में रोटी
टपकने लगती है उसकी लार
पेट की अंतड़ियां टटोलता
निकल जाता है सड़क पर
बच्चा फैलाता है हथेली
ढूंढना है मिटती लाइनें
चमकने लगता उस पर सिक्का
बच्चा देखता है
आश्चर्य से...!