Last modified on 30 जनवरी 2009, at 01:00

बच्चा हँस रहा है-3-7 / नरेन्द्र जैन

3

बच्चा हँस रहा है
क्योंकि
सभ्यता ख़ामोश है

4

बच्चा हँस रहा है
इस वक़्त
देखा जाए
तो सिर्फ़
हँसा जा सकता
है

5

बच्चा हँस रहा है
तानाशाह
मुँह छिपाए
भागा जा रहा है

6

बच्चा हँस
रहा है
एक बार फिर बची
दुनिया
मरघट में
बदलने से

7

बच्चा
हँस रहा है
फूल शायद
अब खिल रहे हैं