भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर कोई
बचाए हुए चलता
अपने बच्चे को
हर हाल में
क्या बूढ़ा-क्या जवान

यहां तक कि
तक॔-वितक॔ के भी वक्त

धूप-छांव,
आंधी-बारिश,
बिजली-भूकंप भी हैरान
इस चेष्टा से

हर जीव में अंतनिॅहित
इस कोशिश से ही
संरक्षित होता जीवन

ओह !
कितनी आल्हादकारी होती होगी
प्रसव पीड़ा

सोचता हूं
जानकर यह भाव !