भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्‍चा सात बरस का तन्‍हा
ढूंढे है झुलसों के बीच

हवा को सूंघे, धूप को पकड़े
चीरे घुप्‍प अंधेरा
देखे-गुने निर्जीव ईश्‍वर, कातर चीखें, काली ध्‍वनियां

चाहे है अम्‍मां के बोसे
पिता के चांटे खोजे
सुनना मांगे गुमी आवाजें, दोस्‍त की खिलखिल, बहन की सिसकी

अटे ढेर लाशों के कितने
किसमें प्रियजन दबे-पड़े

भटक रहा इत-उत देखे बच्‍चा सात बरस का तन्‍हा