भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे / धर्मेन्द्र पारे
Kavita Kosh से
स्कूल बन्द होने पर
बहुत ख़ुश होते हैं बच्चे
इतवार ख़ुशी का दिन
होता है उनका
कैरियाँ पक जाने पर
शिक्षकों के नाम ले-ले लेकर
पत्थर फ़ेंकते हैं वे
और बहुत आह्लादित होते हैं
बच्चे
बच्चों की दुनिया में
कई-कई बुरे नाम होते हैं
शिक्षकों और पाठों के
दो महिने के छुट्टियों में
अखिल ब्रह्माण्ड के
शहंशाह होते हैं वे
बंद स्कूल देख-देख
बहुत नाचते हैं बच्चे