भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बड़ा सलोना अपना बचपन / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़ा सलोना अपना बचपन
चाँदी-सोना अपना बचपन।

बचपन के दिन रंगों वाले,
ढोल-मजीरे-चगों वाले,
भूल नहीं पाता हूँ अब भी
करतब कभी पतंगों वाले,

छत के ऊपर दौड़ लगाता
कोना-कोना अपना बचपन

दूध-मलाई, लड्डू-लाई
आँखें रहती थी ललचाई,
दादा हटिया से लाते थे
दोना भरकर रोज मिठाई,

मस्त बड़ा था सब कुछ खाकर
दोना-दोना अपना बचपन।

कभी न कोई चिन्ता होती
कभी न दुख से अँखिया रोती,
मुझको बाँहों में भरकर नित
मेरी दादी सुख से सोती,

उनके आँचल का पाता था
नरम बिछौना अपना बचपन।