भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ी हैरत में हूँ कैसे हमारा ध्यान देती है / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
बड़ी हैरत में हूँ कैसे हमारा ध्यान देती है
लुटाके हर ख़ुशी अक्सर हमें पहचान देती है।
दुखों का बोझ हैं ढ़ोती सदा हँसकर हमारी माँ
गमों में डूब करके भी हमें मुस्कान देती है।
हमें महफूज रखती है बलाएँ लूट करके वो
सदा खुशियाँ जो दे जाएँ वही सामान देती है।
भला कैसे भुला दूँ माँ हर इक अहसान मैं तेरा
तू ही अपने दुलारे पर हमेशा जान देती है।
नहीं है बेख़बर जग में हमारे दर्द से वो तो
हमें वो कंठ देती है हमें वो गान देती है।