भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बता दे रे सखी, साँवरा को डेरो कितीं दूर / चंद्रसखी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बता दे रे सखी, साँवरा को डेरो कितीं दूर ।
इत गोकुल उत मथुरा नगरी, जमुना बहत भरपूर ।
इत मथुरा की मस्त ग्वालिन, मुख पर बरसत नूर ।
चन्द्रसखी भजु बालकृष्ण छिब, साँवरे से मिलनो जरूर ।