भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदन के रूप का एजाज़ अंग अंग थी वो / शाहीन
Kavita Kosh से
बदन के रूप का एजाज़ अंग अंग थी वो
मिरे लिए तो मिरी रूह की तरंग थी वो
गुलों के नाम खुली पीठ पर मिरी लिख कर
ख़िजाँ के फैलते लम्हों से महव-ए-जंग थी वो
सियह घटाओं से किरनें तराश लेती थी
मिरी हयात की इक जागती उमंग थी वो
वो ज़ख़्म-ख़ूर्दा-ए-हालात ख़ुद रही लेकिन
तमाम निकहत ओ नग़्मा तमाम रंग थी वो
न जाने कितने थे ‘शाहीन’ उस के मतवाले
अगरचे शाख़ में उलझी हुई पंतग थी वो