भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदला जो वक्त मेरा ज़माना बदल गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बदला जो वक्त मेरा ज़माना बदल गया
अपना ही नहीं जो था पराया बदल गया
दावत जो दे रहे थे बुलाते थे बार बार
पहुँचे जो घर तो जाना ठिकाना बदल गया
कहता था कि हर वक्त रहेगा वह मेरे साथ
आया जो बुरा वक्त वह रस्ता बदल गया
अब भी है वही जुर्म की जो दास्तान थी
हालाँकि कह रहे हैं वह पहरा बदल गया
वो ही है आसमान वही रात वही चाँद
किस्मत का मगर मेरी सितारा बदल गया
कुर्सी थी साथ जब तो सभी के अजीज़ थे
छूटा सभी का साथ जो ओहदा बदल गया
है साँवरे की जब से हुई दिल को आरजू
जीने का है तभी से तरीका बदल गया