भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन्द पुस्तक को खोलती है हवा / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
बन्द पुस्तक को खोलती है हवा
बात करती है बोलती है हवा
जो भी उड़ने की बात करता है
उसके पंखों को तोलती है हवा
आदमी, पेड़ ,पशु ,परिन्दों में
साँस-संगीत घोलती है हवा
कौन है जो हवा को बाँध सके
इक चुनौती-सी डोलती है हवा
बन्द कमरे में सभ्य लोगों के
नंगे पन को टटोलती है हवा