Last modified on 13 अप्रैल 2016, at 14:44

बन्धुता ले बिराने मिले / शिव ओम अम्बर

बन्धुता ले बिराने मिले,
बेशकीमत ख़ज़ाने मिले।

गीत के इक अदद वक्ष में,
सौ ग़मों के ठिकाने मिले।

छद्म सन्तत्व ओढ़े यहाँ,
वंचकों के घराने मिले।

पृष्ठ दैनन्दिनी के पढ़े,
आज गुजद्यरे ज़माने मिले।

मित्रगण क्या मिले राह में,
स्वस्तिप्रद शामियाने मिले।