भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्नी दूर खेलन मत जइयो / हिन्दी लोकगीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

बन्नी दूर खेलन मत जइयो
विदेशी तुझे ले जाएगें-२
मैं तो बैठूँगी बाबा की गोदी
विदेशी मुझे न पाएगें
बन्नी बाबा वचन हार आए
विदेशी तुझे ले जाएगें

बन्नी दूर खेलन मत जइयो
विदेशी तुझे ले जाएगें-२
मैं तो बैठूँगी ताऊ की गोदी
विदेशी मुझे न पाएगें
बन्नी ताऊ वचन हार आए
विदेशी तुझे ले जाएगें

बन्नी दूर खेलन मत जइयो
विदेशी तुझे ले जाएगें-२
मैं तो बैठूँगी पापा की गोदी
विदेशी मुझे न पाएगें
बन्नी पापा वचन हार आए
विदेशी तुझे ले जाएगें

बन्नी दूर खेलन मत जइयो
विदेशी तुझे ले जाएगें-२
मैं तो बैठूँगी चाचा की गोदी
विदेशी मुझे न पाएगें
बन्नी चाचा वचन हार आए
विदेशी तुझे ले जाएगें