भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन जा‌ओ तुम मेरे सब कुछ जप-तप / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बन जा‌ओ तुम मेरे सब कुछ जप-तप, ध्यान, ज्ञान-विज्ञान।
बन जा‌ओ तुम मेरे साधन-साध्य, यज-व्रत, संयम-दान॥
बन जा‌ओ तुम मेरे शम-दम, श्रद्धा, समाधान, शुचि योग।
बन जा‌ओ तुम मेरे मन-मति, अहंकार, इन्द्रिय, सब भोग॥
बन जा‌ओ तुम मेरे प्राणोंके रहस्य, जीवनके मर्म।
बन जा‌ओ तुम मेरे वस्त्राभूषण, खान-पान गृह-धर्म॥
स्पर्श तुम्हारा मिले सर्वदा सबमें, सभी ठौर अविराम।
मेरे तुम हो, मेरे तुम हो, सभी भाँति, हे प्राणाराम!॥