Last modified on 25 सितम्बर 2007, at 14:21

बन मन में / ठाकुरप्रसाद सिंह

बन मन में

मन बन में

गए और खो गए

हम पतझड़ के-से

अब फागुन के हो गए


कुचले फन-सा तन-मन

बीन बजाता फागुन

द्वार बनेंगे झूले

ताल बनेंगे आंगन

सींच बीज वे जो

पिछले दिन थे बो गए


फागुन के हो गए