भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसाती रात / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आई थीं घटाएँ अभी

नाच कर चली गईं

बिजली का मशाल जल-जल कर

बुझ जाता था

हवा सनसनाती थी

पेड़ों के पत्तों के बीच से

निकलते समय


केवल रिमझिम का संगीत सुन पड़ता था

बूंदों की छनकारें

ऒलतियों की टप-टप टपकारें

पानी का कल-कल करते

बहते ही जाना


ऎसे में कानों से सुनता था

मंद स्वर

जिन्हें कई साल हुए

ऎसी ही रात को सुना था

ठंडे बातास से या

सुधि की लहरों से

रोमांच हो गया ।