भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्फ-सिरोपा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
उतरती है बर्फ
पूरे दृश्य पर
सब कुछ ढँका ही नहीं
रूक भी गया है हिमवत्
दो ही चल रहे हैः
बर्फ से नीचे
ऊपर से नीचे को आता वह सोता
बर्फ के ऊपर
नीचे से ऊपर को
-बोझ पीठ पर, हाथ काँख में, झुका हुआ
वह चला जा रहा पहिने बर्फ-सिरोपा
(1977)