Last modified on 18 जून 2022, at 12:22

बर्लिन की दीवार / 34 / हरबिन्दर सिंह गिल

हाँ बर्लिन दीवार के
इन पत्थरों ने
साबित कर दिया है
सच्ची इच्छा शक्ति ही
किसी भी
समस्या का समाधान है।

परंतु उसमें
होनी चाहिए दूरदर्शिता
मानवता के भविष्य की
न कि समक्ष हो
मानव के स्वार्थ।

तभी हम देख सके थे
नन्हें-नन्हें हाथों में
थामें
ये लोहे के हथौड़े
और गिर रही हो जैसे दीवार
कोई मिट्टी की।