भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बला से कोई हाथ मलता रहे / जोश मलसियानी
Kavita Kosh से
बला से कोई हाथ मलता रहे
तिरा हुस्न साँचे में ढलता रहे
हर इक दिल में चमके मोहब्बत का दाग़
ये सिक्का ज़माने में चलता रहे
वो हमदर्द क्या जिस की हर बात में
शिकायत का पहलू निकलता रहे
बदल जाए ख़ुद भी तो हैरत है क्या
जो हर रोज़ वादे बदलता रहे
मिरी बे-क़रारी पे कहते हैं वो
निकलता है दम तो निकलता रहे