भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बसंत ध्वनि (कफ्फू) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता का एक अंश ही उपलब्ध है । शेषांश आपके पास हो तो कृपया जोड़ दें या कविता कोश टीम को भेज दें
 
रह रह बढती जाती पीड़ा,
रह-रह बढता वेदन ।
रह रह होता करूण-करूण स्वर
रह रह भरते लोचन
स्वप्न लोक में जहाँ घूमता
तन विहीन मन केवल
जाने मैं कैसे आ पहुँचा
किसकी वाणी के बल