भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बसन्त का प्रकार / राजकुमार कुंभज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मुझे नहीं पता
कि एक ही प्रकार की होती हैं
तमाम आत्माएँ
या कि फिर
भिन्न-भिन्न प्रकारों की

मगर मैं जानता हूँ इतना तो
कि भिन्न-भिन्न देशों की
भिन्न-भिन्न सीमाओं के बावजूद
एक ही प्रकार होता है वसन्त का