भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस्ती अजीब / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
कितनी अजीब है बस्ती यह
भाषा कहते हैं जिसे :
हर शब्द जहाँ परिचित लगता है
मुझे
दूर से ही लेकिन
पास जब जाता हूँ उस के
वह कोई और निकलता है
उदासीन मुझ से
कभी कोई मुस्कराता हुआ
मेरे भरोसे पर
कि उसको जानता हूँ मैं ;
कभी वह ख़ुद नहीं होता
परिचय अपना
अन्य में ही अपना परिचय
दे पाता है—
अन्य के पास जो जाऊँ
उस से और अन्य का
इंगित ही पाऊँ
दर-दर भटक रहा हूँ मैं
जाने कब से
इस बस्ती में पा लेने
अपना घर !
—
31 जनवरी 2010