भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहनों के लिए / सुरेश चंद्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

खट्टी सी
मीठी भी
तीता भी ज़रा
तुम में

ज़रा सी दुष्ट, मगर
ढेर सारा, प्यार भरा
तुम में

माथे पर खुशी की रोली
नेह-तागा, कलाई पर

हँसी रही तुम, होठों पर
आँख में अक्सर, भर आई पर

सुखी रहो, सदा-सदा
शुभ, मंगल, सर्वदा