भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहस में दोनों को लुत्फ़ आता रहा / जोश मलसियानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहस में दोनों को लुत्फ़ आता रहा
मुझ को दिल मैं दिल को समझाता रहा

उन की महफ़िल में दिल-ए-पुर-इज़्तिराब
एक शोला था जो थर्राता रहा

मौत के धोके में हम क्यूँ आ गए
ज़िन्दगी का भी मज़ा जाता रहा

ना-शगुफ़्ता ही रही दिल की कली
मौसम-ए-गुल बार-हा आता रहा

जब से तुम ने दुश्मनी की इख़्तियार
ए'तिबार-ए-दोस्ती जाता रहा

अपनी ही ज़िद की दिल-ए-बेताब ने
उन के दर तक भी मैं समझाता रहा

जौर तो ऐ 'जोश' आख़िर जौर है
लुत्फ़ भी उन का सितम ढाता रहा