बहुत अच्छा लगता है	
तुम्हारा साथ 
ढेरों बातें करना चाहती हूँ
तुम से 
जाने क्यों 
मिलने पर 
सब अनकहा रह जाता है 
कितना मीठा है 
जो कहा नहीं जाता 
षायद 
कहने से 
मिठास जाती रहे 
हमारे बीच 
अनकहे को 
यूँ ही रहने दो 
चुप रह कर 
हम 
एक दूसरे से 
बहुत बोलते हैं