भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत दिन तक ... / श्यामनन्दन किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दिन तक बड़ी उम्मीद से देखा, तुम्हें जलधर!
मगर क्या बात है ऐसी, कहीं गरजे, कहीं बरसे!

जवानी पूछती मुझसे
बुढ़ापे की कसम देकर,
‘कहो क्यों पूजते पत्थर
रहे तुम देवता कहकर?’

कहीं तो शोख सागर है मचलता भूल मर्यादा,
कहीं कोई अभागिन चातकी दो बूँद को तरसे!
कहीं गरजे, कहीं बरसे!

किसी निष्ठुर हृदय की याद
आती जब निशानी की,
मुझे तब याद आती है,
कहानी आग-पानी की!

किसी उस्ताद तीरन्दाज के पाले पड़ा जीवन,
निशाने साधना दो-दो, पुराने एक ही शर से!
कहीं गरजे, कहीं बरसे!

नहीं जो मन्दिरों में है,
वही केवल पुजारी है।
सभी को बाँटता है जो,
कहीं वह भिखारी है।

प्रतीक्षा में जगा जो भोर तक तारा, मिट-डूबा;
जगाता पर अरुण सोये कमल-दल को किरण-कर से!
कहीं गरजे, कहीं बरसे!

(13.1.55)