भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत बीमार युग बेचैन इसकी ज़िंदगी है / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
बहुत बीमार युग बेचैन इसकी ज़िंदगी है
विषैली दौर में दम तोड़ती जिं़दा दिली है
लबों के साथ लिपटी इस हंसी का राज़ है कुछ
तुम्हारे वास्ते केवल गुलों की पांखुड़ी है
समय का कृष्ण भी है व्यस्त नाना उलझनों में
खड़ी बे आबरू अब जिं़दगी की द्रोपदी है
डुबों कर खून में उंगली किताबें दिल में मैंने
गुलों के चाक दामन की कथा रो-रो लिखी है
ज़माना दे रहा दस्तक मैं कैसे तोड़ आऊँ
मिरे पांवों में जंज़ीरें हैं कैसी बेबसी है
गमें दौरा में फुर्सत हो तो दो आंसू बहायें
दिमागों में, दिलों में, आज तो हलचल मची है
अना के पाक दामन पर कोई धब्बा न आये
बतायें क्या तुम्हें उर्मिल कठिन कैसी घड़ी है।