भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत हो चुकी है सियासत की बातें / कृष्ण 'कुमार' प्रजापति
Kavita Kosh से
बहुत हो चुकी है सियासत की बातें
करो अब हमारी जरूरत की बातें
मुलाक़ात होती तो है दुश्मनों से
वो करते नहीं हैं मुहब्बत की बातें
निपट लो अगर बाज़ुओं में है ताक़त
करो मुझसे मत ये अदालत की बातें
जो तुमने किया है वो सब भूल बैठे
करें क्यूँ किसी से शिकायत की बातें
समाजी मिलाते हैं दिल को दिलों से
सियासी हैं करते अदावत की बातें
नमाज़ी सिखायें चलन भक्तियों का
पुजारी करें जो इबादत की बातें
“कुमार “ उसको मत अक़्लवाला समझिये
जो करता है मिल के हिमाक़त की बातें