भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाज़ार / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

पहले दबोचा
फिर नोचा कुछ इस तरह
कि
मज़ा आ गया !

2.

उड़ा ले गई
छप्पर का पुआल
देह की मिरजई

बाज़ार बेपर्द करता है
बेरूखी से ।

3.

पहले ख़रीदता हूँ
चमकीले
काँच के टुकड़े
बिखेरता हूँ जिन्हें
फ़र्श पर
बीनता हूँ फिर
बारीक़ियों से

किसी ख़तरे के अंदेशे में ।