भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाड़ / पवन चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी इस खेत के बाड़ ने
संभाल रखा है बहुत कुछ
दे रखी है सुरक्षा
आवारा डंगरों, कुक्कड़ों
और उन चोरटे लोगों से भी
जिनकी नजर हमेशा रहती है
हमारी फसल, साग- सब्जी
फल और फूलों पर भी

खेत पर सजी इस बाड़ की
हर गाँठ पर लगी है
मेरी माँ के चादरु
और पिता के साफे की लीरें
माँ की स्नेहिल छाया ने
दे रखी है मजबूती सब लकड़ियों को
और पिता की छत्रछाया में
बाड़ खड़ी है सीना तान
हर बाधा से लड़ने को तैयार

इस बाड़ ने छुपा रखा है
और भी बहुत कुछ
मेरे नन्हे बेटे की अठखेलियाँ
बाड़ को बुनते-बुनते जो
निकल आई थी खेत पर
खेलती रही थी
बेटे के साथ
गोधूली पलों तक
खेत की धूल में
दिलाती रही थी हमें
खीझ और खुशी साथ-साथ
उलझाती रही थी हमें
हर गाँठ के कसाव के साथ-साथ
बाड़ के पूरा होने तक

बाड़ लगने की खुशी में
लाड़ी मेरी कहे बगैर ही
पिला रही है चाय बार-बार
क्योंकि अब नहीं चढ़नी पड़ेगीं उसे
तीन मंजिला घर की
थका देने वाली सीढ़ियाँ
वह सुखाएगी अब कपड़े इसी बाड़ पर
रुकी रहेगी उसकी टांगों की पीड़ा भी
फूदकेगी चिड़िया भी अब इसी बाड़ पर
गाएगी मीठे गीत वह
हम सबके साथ
काकड़ी, कद्दू, करेले, घीए की बेलें
बाड़ का हाथ थामे
चढ़ पाएगीं अब
ऊँचे पेड़ की नाजुक टहनी तक
नापेंगी वे भी आसमान की बुलंदी
माँ की ममता और
पिता के हौंसले ने
संभाल रखा है
सब लकड़ियों को एक साथ
जैसे ताउम्र संभाला उन्होने
अपना परिवार
वे यहाँ भी डटे हैं
मुस्तैदी से
और बाड़ मेरी गर्व से खड़ी
कर रही है वादा
हर फूल, फल, फसल और सब्जी से
उनकी सुरक्षा और खुशहाली का।


नोटः लाड़ी अर्थात पत्नी