भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात करता है इतने अहंकार की / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
बात करता है इतने अहंकार की
जैसे बस्ती का हो वो कोई चौधरी
मौत के सायबाँ से गुज़रते हुए
वो पुकारा बहुत— ज़िंदगी-ज़िंदगी !!
कैनवस पे वो दरिया बनाता रहा
उसको बेचैन करती रही तिश्नगी
उसकी आँखों में ख़ुशियों के त्यौहार थे
उसके हाथों में थी एक गुड़ की डली
क़र्ज़ के वास्ते हाथ रक्खे रहन
इक जुलाहे की देखो तो बेचारगी
मेरे अश्कों की वो भाप थी दोस्तो
एक ‘ एंटीक ’ की तरह बिकती रही