भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात कर / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
प्यार की बात कर.
रार की बात कर.
फूल की कर कभी,
खार की बात कर.
है जो हिम्मत, तो मत
भार की बात कर.
जीतना है, न तू
हार की बात कर.
अब न संयम दिखा,
वार की बात कर.
खिडकियों की नहीं,
द्वार की बात कर.
कर न तलवार की,
धार की बात कर.
व्यर्थ की क्यों करे,
सार की बात कर.
पार जाना है तो,
पार की बात कर.