भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल, पत्ती, टहनियों में
बात उलझी है

हवा,
सब कुछ जानती है
भले कुछ बोले
न बोले,

धूप,
दिन के बारजे में बन्द
मुँह खोले
न खोले,
सीढ़ियों से
गिर गया है चाँद
गलियों में
रात उलझी है ।

रेत की नागिन
नदी,
सहमी हुई है,
अन्धेरे की
क्या चहल-क़दमी हुई है ?

नींद,
बाँझिन की उँगलियों में
गुलमुहर की
शाख उलझी है ।