भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल लौट आ / शांति सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुख रही है अब नदी की देह
बादल लौट आ ।

छू लिए हैं पाँय सँझा के
सीपियों ने खोल अपने पँख
होंठ तक पहुँचे हुए अनुबन्ध के
सौंप डाले कई उजले शँख

हो गया है इन्तज़ार विदेह
बादल लौट आ ।

बह चली हैं बैंजनी नदियाँ
खोलकर कत्थई हवा के पाल
लिखे गेरू से नयन के गीत
छपे कोंपल पर सुरभि के हाल

खेल के पतले हुए हैं रेह
बादल लौट आ ।

फूलते पीले पलासों में
काँपते हैं ख़ुशबुओं के चाव
रुकी धारों में कई दिन से
हौसले से काग़ज़ों की नाव

उग रहा है मौसमी सन्देह
बादल लौट आ ।