Last modified on 20 अक्टूबर 2021, at 08:01

बादल (१९३१) / एल्वी सिनेर्वो / सईद शेख

बादल मेरे ऊपर मण्डरा रहे थे
जैसे कि सपने जो मैंने बचपन में देखे थे
जैसे कि वे दिन जो मैंने जीए थे ।

बादल मेरे ऊपर मण्डरा रहे थे,
हवा आई और उसने उन्हें बिखरा डाला ।
और मैंने उन्हें फिर नहीं देखा

मूल फ़िनिश भाषा से अनुवाद : सईद शेख