भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश मे उफ़नाई नदी के जैसी यौवन की तस्वीर / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी
Kavita Kosh से
बारिश मे उफ़नाई नदी के जैसी यौवन की तस्वीर
कौन उसे पहचान सकेगा देख के बचपन की तस्वीर
झूट नही कहते मुझको दीवाना कहने वाले
दिल से लगाए बैठा हूँ मै जान के दुश्मन की तस्वीर
झूट की जो ये हार नही है तो ये आख़िर और है क्या
घर मे अपने नही लगाता कोई रावन की तस्वीर
सोने की चिड़िया कहता है इक पिन्जरे के पन्छी को
दिखला के नादान मुअर्रिख जाने किस सन की तस्वीर
हमको अपना फ़र्ज़ हमेशा याद दिलाती रहती है
काँधे पर काँवर रक्खे वो सरवन की तस्वीर
भीगा बदन और धानी चूनर, बिख्री ज़ुल्फ़ें, अँगड़ाई
कोई मुसव्विर खींच रह हो जैसे सावन की तस्वीर
मै ये नहीं कहता हूँ ’बेख़ुद’ कहने वाले कहते हैं
मेरी ग़ज़लों मे पोशीदा है मेरे फ़न की तस्वीर