Last modified on 10 मार्च 2011, at 09:46

बालीं पे कहीं रात ढल रही है / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

बालीं पे<ref>सिरहाने की ओर, सिर की ओर</ref> कहीं रात ढल रही है
या शम्‍अ पिघल रही है

पहलू में कोई चीज़ जल रही है
तुम हो कि मेरी जान निकल रही है

शब्दार्थ
<references/>